लखनऊ,माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे पहुंचे हजरतगंज कोतवाली में अब्बास और उमर अंसारी पहुंचे हजरतगंज कोतवाली ।
दोनों पर दर्ज है धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में एफआईआर ।धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज करवाने विवेचक के पास पहुंचे दोनों आरोपी।
निषक्रान्त संपत्ति पर कब्ज़े का है मामला ।फर्जी कागजातों से कब्ज़े और अवैध निर्माण का है मामला ।
जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई थी एफआईआर ।हाईकोर्ट से अब्बास और उमर को मिला हुआ है अरेस्ट स्टे।