उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के गृह क्षेत्र में मोदी सरकार की उज्ज्वला गैस योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। जिसका कारण है बढ़ती हुई महंगाई! आपको ले चलते हैं प्रदेश के अलीगढ़ में… जहां कल्याण सिंह के गृह क्षेत्र अतरौली निवासी सुनीता का कहना है कि पहले वह लकड़ी और उपले जलाकर चूल्हे पर खाना पकाती थी जो कि काफी सस्ता पड़ता था। उस वक्त बड़ा अच्छा लगा, जब मुफ्त का गैस कनेक्शन मिला। लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते आज सिलेंडर भरवाना भी दुश्वार हो गया है। पिछले 2 माह से सिलेंडर में गैस नहीं भरवाई है। क्योंकि महिला का पति महनत मजदूरी करता है। और वह अपने पति के साथ किराए के घर में रहकर परिवार का पालन पोषण करती है।
इसी प्रकार दुर्गेश नाम की महिला का कहना है कि सरकार कुछ भी मुफ्त नहीं दे रही है। सब्सिडी के नाम पर गैस कनेक्शन के रुपए भरवा लिए और अब जब कीमत पूरी वसूल ली तो सिलेंडर भी कीमत में आसमान पर पहुंचा दिया है। आगे जब पहुंचे कस्तूरी देवी का कहना है कि घर में गैस कनेक्शन होने के बावजूद भी चूल्हे पर खाना बनाते हैं। क्योंकि सिलेंडर महंगा होता जा रहा है। वहीं तोफा देवी और उसकी बेटी कह रही हैं कि मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार घर चलाते हैं। लेकिन सरकारी मुफ्त कनेक्शन आज मुसीबत सा बन गया है। हर माह जिसके लिए 800 से ₹900 भरवाने के लिए चाहिए। अन्यथा चूल्हा नहीं चलेगा।
वहीं इस मामले पर समाजसेवी का कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है। यह बात इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि इस वक्त जहां देखो वहां महंगाई अपने पैर पसारे पड़ी नजर आ रही है। चाहे फिर वह गैस कनेक्शन हो या फिर हो पेट्रोल डीजल पर बढ़ती कीमत या हो कोई भी खाद्य सामग्री।