यूपी पंचायत चुनाव: आज जारी होगी आरक्षण की नई लिस्ट,

यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट कई जिलों में आज जारी हो जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को पूरा सरकारी अमला चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर उसकी तस्वीर साफ करते हुए शनिवार को जिला प्रशासन जारी कर देगा। जहां ब्लॉक पर ग्राम प्रधान व बीडीसी की आरक्षण की सूची चस्पा की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के सदस्यों आरक्षण की सूची डीपीआरओ दफ्तर तथा जिला पंचायत दफ्तर पर देखी जा सकेगी।

संभल जिले में आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। जिला प्रशासन शनिवार को पूरा आरक्षण जारी कर देगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दिन भर विकास खंडों से लेकर डीपीआरओ दफ्तर तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सरकारी अफसर जुटे दिखाई दिए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देश 2015 के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया के जहां एक ओर अधिकारी आंकड़े जुटाकर उनके हिसाब से जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य को लेकर पूरी कवायद कर रहे थे। डीएम संजीव रंजन के निर्देशानुसार बिना त्रुटि के आरक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा था। देर रात्रि तक अधिकारी इसी प्रक्रिया को करते रहे ।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और जिला प्रशासन आरक्षण की सूची जारी करते हुए इसे आपत्ति के लिए चस्पा कर देगा।

20 मार्च से 23 मार्च तक इन पर आपत्तियां ली जाएंगी। 24 मार्च से 25 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची को तैयार किया जाएगा। 26 मार्च को आरक्षण को फाइनल करते हुए अंतिम सूची का प्रकाशन पंचायती राज निदेशालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उल्लेखित प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। बरहाल शनिवार को आरक्षण की प्रकाशन सूची जारी कर दी जाएगी। जाहिद हुसैन, डीपीआरओ, संभल कहते हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी पूरा काम करते हुए शनिवार को आरक्षण की सूची संबंधित मुख्यालय पर चस्पा की जाएगी। शनिवार से ही आरक्षण पर आपत्तियां लेनी प्रारंभ कर दी जाएगी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *