फरीदी नगर स्थित मयूर रेजीडेंसी में मिनी मंचकिन्स स्कूल द्वारा विभिन्न त्योहारों एवं प्रमुख राष्ट्रीय दिवसों के अवसर पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में क्रिसमस, तुलसी पूजन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस, वीर बाल शहीद दिवस तथा आगामी नववर्ष से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बच्चों द्वारा बनाए गए शैक्षणिक एवं रचनात्मक मॉडल
इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बनाए गए शैक्षणिक एवं रचनात्मक मॉडल और उनके आत्मविश्वास से भरे प्रेजेंटेशन आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद प्रतिनिधि श्री रामकुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मिनी मंचकिन्स स्कूल नए कैंपस में स्थानांतरित
कार्यक्रम में डॉ. अजय शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, देवेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए मिनी मंचकिन्स स्कूल को नए कैंपस में स्थानांतरित किया गया है। नए परिसर में आधुनिक कक्षाओं के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील पाण्डेय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।