छत्तीसगढ़

CGBSE Time Table 2021 : जल्द होगा जारी, ऑफ लाइन हो सकता है एग्जाम
Breking News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर (#CG_Board_Raipur) के द्वारा सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा के लिए #CGBSE_Time_Table-2021 अभी जारी नहीं की गयी है, जिसे बोर्ड के द्वारा जल्द ही छात्रों के लिए जारी कर दी जाएगी। टाइम टेबल छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन रायपुर (#CG_Board_Raipur) की आधिकारिक वेबसाइट पर cgbse.nic.in जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड (#CG_Board_Raipur) से हाई स्कूल (High School) और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा (Exam) में शामिल होने वाले छात्र इस पेज से भी टाइम टेबल (Time Table) प्राप्त कर सकेंगे। पिछले सत्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षा (Exam) के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड टाइम टेबल (#CGBSE_Time_Table-2021) 18 दिसंबर 2019 को जारी की गयी थी। इस सत्र के लिए भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि टाइम टेबल (Time Table) जनवरी माह में जारी किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड टाइम टेबल (#CGBSE_Time_Table-2021) 2020 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
सीजीबीएसई (#CGBSE) के द्वारा 10वीं और 12वीं (11th-12th) कक्षा की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाती है। सत्र 2019-20 की कक्षा 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2020 को शुरू की गई थी और वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 02 मार्च 2020 से शुरू हुई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड टाइम टेबल 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।