खेल

Australia_vs_Pakistan_2nd_Test_वॉर्नर ने तिहरे शतक के साथ लगाया रिकॉर्ड का अंबार
- वॉर्नर ने तिहरे शतक के साथ लगाया रिकॉर्ड का अंबारAustralia vs Pakistan 2nd Test: डेविड वॉर्नर ने दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक (335 नाबाद) बनाते हुए रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।
मल्टीमीडिया डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तिहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। वॉर्नर डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके इस करिश्माई प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पहली पारी में हिमालयी स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर ने 335 रन बनाए थे तब ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 589 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। वॉर्नर ने418 गेंदों का सामना कर 39 चौकों और 1 छक्के की मदद से ये रन बनाए। यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा बड़ा स्कोर है।
- अजहर अली को छोड़ा पीछे
वॉर्नर डे-नाइट टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर का पाकिस्तान के अजहर अली का रिकॉर्ड तोड़ा। अजहर ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे।
- ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा
- तिहरे शतक के साथ ही वॉर्नर एडिलेड ओवल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस मैदान पर 299 रन बनाए थे।
- पाकिस्तान के खिलाफ यह कमाल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- वॉर्नर ने एडिलेड टेस्ट में तिहरा शतक बनाकर खास मुकाम हासिल किया। वे पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
- तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले मैथ्यू हेडन, मार्क टेलर, डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क , बॉब सिम्पसन और बॉब कॉपर यह कमाल कर चुके थे।
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर
- डेविड वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन 380 रनों के साथ पहले क्रम पर हैं। उन्होंने यह कमाल पर्थ में 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बड़े स्कोर :
- 380 मैथ्यू हेडन वि. जिम्बाब्वे (पर्थ, 2003)
- 335* डेविड वॉर्नर वि. पाकिस्तान (एडिलेड, 2019)
- 334* मार्क टेलर वि. पाकिस्तान (पेशावर, 1998)
- 334 डॉन ब्रैडमैन वि. इंग्लैंड (लीड्स, 1930)
- 329* माइकल क्लार्क वि. भारत (सिडनी, 2012)
- 311 बॉब सिम्पसन वि. इंग्लैंड (मैनचेस्टर, 1964)
- 307 बॉब कॉपर वि. इंग्लैंड (मेलबर्न, 1966)
- 304 डॉन ब्रैडमैन वि. इंग्लैंड (लीड्स, 1934)