अयोध्या।सपा महानगर कार्यालय में छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफर मीसम मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू थे गोष्ठी में सभी ने अपने विचार रखें। महानगर अध्यक्ष श्याम के श्रीवास्तव ने कहा की जनेश्वर मिश्र जी छोटे लोहिया के रूप में जाने जाते थे नेताजी मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी साथियों में से थे जनेश्वर मिश्र सभी धर्मों को सम्मान व सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे मुख्य अतिथि मोहम्मद हलीम पप्पू ने शेर के साथ शुरुआत की उनके नारे के साथ “जो सबके हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा“ मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सबको जनेश्वर मिश्र के बताए हुए रास्तों पर चलना है उन्होंने कहा जिस तरीके से जनेश्वर मिश्र ने आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की उसी तरीके से हम सब को भी आंदोलनों में सरकारों के खिलाफ धरने व आंदोलन बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी होगी आने वाले 2022 के चुनाव में इसी रणनीति के साथ मैदान में उतरना है इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,सचिव जसवीर सिंह सेठी,प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश सचिव मो सुहैल,योगेश श्रीवास्तव, शाहबाज़ लकी, शिवांशु तिवारी, इमरान खान,एस सी एस टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विद्या भूषण पासी, मज़दूर सभा अध्यक्ष ज़मीर सिकंदर,महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव,महासचिव अर्पणा जायसवाल,ईशा क़ुरैशी, उपाध्यक्ष सविता मलहोत्रा,योगेश श्रीवास्तव, आयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।